उपचुनाव में जीत की खुशी मनाते राजद और लोजपा के कार्यकर्ता

0
56
- sponsored -

पटना । बिहार में हुए उपचुनाव में बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार क्रमशः रामदेव यादव और जफर आलम की जीत पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं नाथनगर में साजिष कर राजद उम्मीदवार राबिया खातून को हराये जाने पर आक्रोष व्यक्त किया है। उपचुनाव का परिणाम आते हीं राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाया। पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे, उपाध्यक्ष अषोक कुमार सिंह, डाॅ0 तनवीर हसन,प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेष प्रवक्ता चितरंजन गगन सहित अनेक नेताओं ने परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस जीत का श्रेय बिहार की जनता को दी है। इस उप चुनाव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाने वालों को बिहार की जनता ने करारा जवाब देने का काम किया है। जो लोग यह दावा कर रहे थे कि 2015 के विधान सभा चुनाव में लोगों ने नीतीष जी के चेहरे पर महागठबंधन को वोट दिया है। यह चुनाव ने साबित कर दिया है कि 2015 का विधान सभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को लालू जी और तेजस्वी जी के नाम पर वोट मिला था। इसलिए थोड़ी भी नैतिकता नीतीष जी को है तो उन्हें स्वतः मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा और जदयू के लोगों ने इस उपचुनाव को सेमीफाइनल और ट्रेलर करार दिया था तो इस सेमीफाइनल का स्पष्ट संदेष है कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है।  बिहार में हुए पांच विधान सभा क्षेत्रों एवं एक लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा और जदयू को मिली करारी हार का स्पष्ट संदेष है कि भाजपा और जदयू ने बिहार की जनता का विष्वास खो चुका है। हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधान सभा के चुनावों से भी यह साफ हो चुका है कि भाजपा के जनाधार में काफी कमी आ चुकी है और लोग बेहतर विकल्प की तरफ मुखातिब हो रहे हैं।
        हमारा स्पष्ट आरोप है कि नाथनगर में साजिष कर राजद उम्मीदवार राबिया खातून को हराया गया है। जिस प्रकार वहां के काउंटिंग में काफी समय लिया गया उसी से यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री द्वारा जदयू का लाज बचाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों पर दबाव बनाकर जदयू उम्मीदवार को विजयी
घोषित किया गया है।
        परिणाम की घोषणा होते हीं राजद कार्यालय में जष्न का माहौल हो गया और बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचकर एक दूसरे को बधाई देने लगे। राजद की जीत पर खुषी व्यक्त करने वालों में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी, पार्टी के प्रदेष पदाधिकारी मदन शर्मा, देवमुनी सिंह यादव, निराला यादव, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, संजय यादव, निर्भय अम्बेदकर, चन्देष्वर प्रसाद सिंह, सत्येन्द्र पासवान, बल्ली यादव, राजेष पाल, नन्दू यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव,इ॰अशोक यादव, के ॰डी॰यादव, अशोक कुमार यादव, मिश्री राम, रतन कुमार यादव,षिवेन्द्र कुमार तांती, प्रमोद कुमार राम, संजीव कुमार, अरूण सिंह,पृथ्वीराज चैहान सहित अन्य नेता शामिल है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे