आ जी एम एस के समीप अतिक्रमण को लेकर चला अभियान

0
20
- sponsored -

अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के मुख्य द्वार के दोनों ओर गेट के काॅर्नर पर किये गये अतिक्रमण को हटाएँ तथा अतिक्रमण हटाये गये स्थलों पर पीचिंग कर दें ताकि दोनों तरफ से वाहन आई0जी0आई0एम0एस0 मंे आसानी से प्रवेश कर सके। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को यह भी निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के प्रमुख द्वार के दोनों तरफ नो पार्किंग जोन का साईनेज लगा दें। उन्होंने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा किया जाय। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण एवं पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि यूनिपोल और दैनिक सिग्नल जो अनुपयोगी है, उसे हटाया जाय। गेल के द्वारा सुरक्षा चेम्बर बनाया गया है, वह ठोकर के रूप में कार्य कर रहा है, उसे हटाया जाय। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि स्लोप का निर्माण करें, ताकि गाड़ी सीधे आई0जी0आई0एम0एस0 में जा सके। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि वाहनों का पार्किंग पुल के नीचे रहेगा। आई0जी0आई0एम0एस0 के प्रमुख द्वार के सामने टेम्पू नहीं लगेगा, बल्कि टेम्पू स्टैण्ड लेडरवल्र्ड के आगे बनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के पूरब के तरफ अतिक्रमित झोपड़ी का नापी कराकर आज ही हटवा दें। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 के सामने अवस्थित ट्रान्सफर्मर को फूटपाथ के पीछे स्थानान्तरित करें। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को निर्देश दिया कि ड्रेनेज को भी फुटपाथ के पीछे ले जाए। जिलाध्किाारी ने कार्यपालक पदाधिकारी पाटलीपुत्रा अंचल पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि आई0जी0आई0एम0एस0 गेट से लेकर लेडरवल्र्ड तक 500 मीटर में अतिक्रमण है। इन सभी अतिक्रमण को 48 घंटे के अंदर हटा दें। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी पाटलीपुत्रा अंचल, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि अवैध मीट एवं मछली की अतिक्रमित दुकान को हटा दें। जिलाधिकारी ने बताया कि कल से अतिक्रमण हटाओं विशेष अभियान के दूसरे चरण में हड़ाताली चैक से बोरिंग रोड, पाटलीपुत्रा, श्रीकृष्णापुरी रोड में अतिक्रमण हटाया जायेगा। अतिक्रमण हटाने के बाद भी पुनः उसपर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि बेली रोड के समानान्तर नाला एवं रूपसपुर नाला के दोनों तरफ पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया जायेगा। कार्यपाल पदाधिकारी पाटलीपुत्रा अंचल पटना नगर निगम के द्वारा आज आई0जी0आई0एम0एस0 के पूरब अतिक्रमित दर्जनों अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के साथ पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी0 अमरकेश, अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी, प्रभारी दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष श्री शैलेन्द्र भारती, समाहत्र्ता के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुभाष नारायण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अनिल कुमार चैधरी, कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल पटना नगर निगम श्री शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्् दानापुर अंचल श्री मनीष कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे