आहार में मिला शव

0
46
- sponsored -

पटना। चार दिन से लापता किसान के आहार में मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप। घटना पटना से सटे नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव की है। जहां पिछले 4 दिनों से लापता वृद्ध किसान के शव बधार के आहार में तैरता हुआ मिला शव। मृतक के पहचान नेउरा ओपी थाना के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले किसान 65 वर्षीय रविंदर महतो के रूप में की गई है। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि 4 दिनों पूर्व खेत पटवन करने के लिए घर से निकले थे। घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की थी खोजबीन में नहीं मिलने पर थाना में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस कोई करवाई नहीं की। पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है। और अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा दीया। इस मामले को लेकर जब नेउरा ओपी थाना प्रभारी संतोष कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने बस इतना बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे