आम्रपाली दुबे की फिल्म “विवाह 3” का ट्रेलर हुआ आउट

0
174
- sponsored -

विवाह 1 और विवाह 2 की सफलता के बाद आज निर्माता निशांत उज्जवल व युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फ़िल्म विवाह 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया है।यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म “विवाह 3” के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की धडकनें तेज कर दी है. फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और यह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है. इस फिल्म में जहाँ सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं, वहीं एक बार फिर इस फिल्म का निर्माण निशांत उज्ज्वल ने किया है.

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे