जद (यू0) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आर0सी0पी0 सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तहत 2 गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले का दौरा किया । इस दौरान वे कुल 32 स्थलों पर दल के साथियों से मिले। वे 2 सितंबर को सुबह 9ः30 बजे 7, स्ट्रैण्ड रोड, पटना स्थित आवास से प्रस्थान कर वे गांधी सेतु होते हुए फकुली चैक (कुढ़नी), बलिया चैक (कुढ़नी), तुर्की चैक (कुढ़नी), सकरी सरैया चैक (कुढ़नी), राम दयालु नगर गुमटी (मुशहरी), कच्ची पक्की चैक (मुशहरी), मनियारी टाॅल प्लाजा (कुढ़नी), मनियारी चैक (कुढ़नी), मारकन चैक (सकरा), सिहो चैक (सकरा), रुपनपट्टी (सकरा), सबहा चैक (सकरा), जहांगीरपुरी चैक (मुरौल), पिलखी पुल चैक (मुरौल), बड़गांव चैक (बंदरा), मैठी टाॅल प्लाजा (संजीव जुबली पेट्रोल पंप, गायघाट), सरफुद्दीन चैक (बोचहां), भुसाही चैक (बोचहां), मेडिकल ओवर ब्रिज (मुशहरी), झपहां ओवर ब्रिज (बोचहां), मीनापुर अली नेउरा चैक (मीनापुर), जेपी पेट्रोल पंप माणिकपुर चैक (मीनापुर), गंज बाजार चैक (मीनापुर), मीनापुर चैक (मीनापुर), डोम्बा चैक (मीनापुर), विकास चैक (मीनापुर), विशुनपुर पाण्डे नयाबाजार (मीनापुर), कांटी पुराना चैक (कांटी), पटेल स्वीट हाउस चैक (कांटी), सुधा डेयरी सादतपुर मोड़ (कांटी), यशराज मोटर्स बीबीगंज (मुशहरी), भगवानपुर चैक मुजफ्फरपुर हाजीपुर वाया सोनपुर, जेपी सेतु होते हुए पटना वापस लौटे । कार्यकर्ताओं ने हर जगह उनका भव्य स्वागत किया। वहीं तुर्की चैक पर सेवादल प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा के द्वारा आर0सी0पी0 सिंह को चांदी का मकुट पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं जद (यू0) नेता मिथिलेश यादव के द्वारा केन्द्रीय मंत्री आर0सी0पी0 सिंह का आरती उतारकर उन्हें सिक्के से तौला गया ।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री रंजु गीता, मनोज कुशवाहा, विधायक अशोक चैधरी, सिद्धार्थ पटेल, विधान पार्षद दिनेश सिंह, पूर्व विधायक माहेश्वर प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव डाॅ0 बिपिन कुमार यादव, अशमां परवीन, अरुण कुशवाहा, नीलु सिंह, वैशाली जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, मुजफ्फरपुर जद (यू0) जिलाध्यक्ष मनोज कुमार , धर्मेंद्र सिंह अबोध, गायघाट विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार सिंह, राजेश्वर सहनी, सेवा दल प्रभारी धीरज पांडेय, पंकज पटेल, सीमा जायसवाल, अश्वनी खत्री, रश्मि खत्री, अजीत निषाद, राजू पटेल, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मो0 इरशाद अली, जद (यू0) शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया सिंह , अलपसंख्यक प्रकोष्ठ उत्तर बिहार अध्यक्ष मो0 जमाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल, उत्तर बिहार अध्यक्ष अंकित तिवारी, जद (यू0) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार अध्यक्ष संजय मालाकार, छात्र प्रदेश अध्यक्ष उत्तर बिहार शादाब आलम, छात्र प्रभारी राधेश्याम, युवा जदयू के प्रभारी बिशन कुमार बिट्टू, लोकसभा प्रभारी अमर कुमार सिन्हा, अनंत अरोड़ा, समेत कई नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे।
इस दौरान अपने संबोधन में आर0सी0पी0 सिंह ने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ है और इसकी मजबूती के लिए हमें बूथ पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा। पार्टी के हर स्तर के नेता बूथ पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आमलोगों के सुख-दुख में शामिल रहें और हमारे नेता के नेतृत्व में जनकल्याण की जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसका लाभ घर-घर पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास को जिस तरह जमीन पर उतारा है, स्वतंत्र भारत में किसी मुख्यमंत्री ने वैसा नहीं किया। उनका काम ही हमारी पूंजी है।
आर0सी0पी0 सिंह ने कहा कि जद (यू0) एक बार फिर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। अपने नेता के चेहरे और कार्यकर्ताओं के संकल्प की बदौलत हम जल्द ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी हासिल करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं के स्नेह और स्वागत के लिए उन्होंने आभार जताया।
आभार कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के 32 स्थलों पर दल के साथियों से मिले आरसीपी सिंह
- sponsored -
- sponsored -