आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दिया

0
46
- sponsored -

संघ ले आह्वान पर राज्य के सभी जिले से लगभग 4000 से अधिक आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दिया और राज्य एवं केंद्र साकार की आंगनबाड़ी कर्मियों के विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया l धरना स्थल पर आक्रोश सभा का आयोजन बिहार राज्य सेविका सहायिका संघ की राज्य अध्यक्ष का. अनीता झा एवं उपाध्यक्ष का. शमशाद बेगम, का. पार्वती की अध्यक्ष मंडल ने किया l राज्य की आंगनबाड़ी कर्मी अपनी 20 सूत्लंरी बित मांगो के लिए , जिसमे उन्हें पुड्डुचेरी राज्य के भांति राज्य कर्मी का दर्जा मिले , जबतक राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिलता उम्हे अन्य राज्यों की भांति मंदी में वृद्धि किया जाय , दो दिन का महिना में मिलने वाला विशेष छुट्टी अधिकार पुनः बहल किया जाय, अच्छी गुणवत्ता वाला मोबाइल दिया जाय अदि मांगों के लिए धरना दिया है l सरकार की ओर से मा. मंत्री जी के साथ विभागीय अधिकारीयों और आईसीडीएस के निदेशक महोदय से अभी तक छः बार वार्ता हो चुकी किन्तु अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है l संघ ने मांग पूरी न होने पर आने वाले समय में अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की l धरना को संबोधित करते हुए सीपीआईएम विधायक दल के नेता सह सचेतक , विभूतिपुर विधान सभा के विधायक का. अजय कुमार ने आंगनबाड़ी कर्मियों के मांग का समर्थन करते हर कहा की हमेशा से उनके लिए विधान सभा में उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाई है , और आज फिर मांग पात्र को लेकर समाज कल्याण मंत्री एवं मा. मुख्य मंत्री जी के समक्ष बैटन को रखकर कोई न कोई निर्णय के लिए कार्य करेंगे l सभा को सीटू बिहार राज्य कमिटी के अध्यक्ष का. गणेश शंकर सिंह, महासचिव का. अनुपम कुमार , उपाध्यक्ष का. दिपक भट्टाचार्य , आशा कर्मचारी यूनियन के सम्मानित राज्य अध्यक्ष का,. विश्वनाथ सिंह, अध्यक्ष का. मीरा सिन्हा , महासचिव का. सुधा सुमन, का. लुकमान , किसान सभा नवादा के का. राम यतन सिंह , आंगनबाड़ी संघ की महासचिव मीना कुमारी, रविन्द्र कुमार सिंह , विजय प्रसाद सिंह आदि नेताओं ने संबोधित कर संघर्ष का समर्थन करते हुए एकजुटता प्रदर्शित किया l

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे