अवधेश मिश्रा के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात : विक्रांत सिंह राजपूत*

0
277
- sponsored -

*अवधेश मिश्रा ही देंगे भोजपुरी फ़िल्म उद्योग को नई दिशा : देव सिंह*

निप्रम क्रिएशन के बैनर तले बन रही इमोशनल हॉरर फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से देव भूमि उत्तराखंड में चल रही है. इस फिल्म से लम्बे समय बाद बिग बॉस व नच बलिये फेम अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत भोजपुरी फ़िल्मी पर्दे पर देव सिंह के साथ नजर आने वाले हैं, वो भी सकारात्मक किरदार में, जिसको लेकर दोनों अभिनेता बेहद खुश हैं और दावा करते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की सबसे अच्छी फिल्म और डरावनी फिल्म होने वाली है.

- sponsored -

विक्रांत सिंह राजपूत कहते हैं कि ‘अजनबी’ एक शानदार कांसेप्ट वाली फिल्म है और इसे मशहूर अभिनेता अवधेश मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं. उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. फिल्म अजनबी लोगों को बहुत डराने वाली है. बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई हॉरर फिल्मे बनी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस फिल्म को आप जरुर देखिये. क्योंकि बेहद खतरनाक फिल्म बन रही है. इसलिए मैं चाहूँगा – आपका प्यार और आशीर्वाद मिले. उन्होंने लंबे वक्त बाद भोजपुरी फिल्म करने को लेकर कहा कि मुझे भेड़ चाल में चलना पसंद नहीं है. अगर अच्छी स्क्रिप्ट और कहानी मिलेगी तो मैं काम करूँगा. और जिस तरह इन दिनों यह इंडस्ट्री कंटेंट प्रधान फिल्मों की ओर बढ़ी है. उससे मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में मैं कई फ़िल्में कर सकूँगा.

वहीं. अभिनय को लेकर संजीदा रहने वाले देव सिंह ने फिल्म अजनबी के मार्फत निर्देशक अवधेश मिश्रा की जमकर तारीफ की और कहा कि सिर्फ वही भोजपुरी फिल्म उद्योग को नयी दिशा दे सकते हैं, क्योंकि वे अपनी फिल्मों में सार्थकता और सकारात्मकता के साथ मनोरजन का अनूठा संगम लेकर आते हैं. ईश्वर का आशीर्वाद है कि मुझे अवधेश मिश्रा जैसे गॉड फादर मिल गये, जो मेरे अंदर अभिनय के हर रंग को तलाश कर तराशने का काम कर रहे हैं. इसलिए मेरी कोशिश हमेशा उनके विश्वास पर खड़ा उतरना होता है. उन्होंने कहा कि फिल्म अजनबी कमाल की फिल्म है, जिसमें अवधेश मिश्रा ने उन्हें लीड रोल में कास्ट किया है.

आपको बता दें कि फिल्म ‘अजनबी’ के निर्माता प्रनीत वर्मा और लेखक – निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं. गीत और संगीत साजन मिश्र का है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं. फिल्म में अवधेश मिश्रा के साथ विक्रांत सिंह राजपूत, संजय पांडे,देव सिंह, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरू, संतोष पहलवान, जय सिंह, हीरा यादव, बबलू खान,सुधा वर्मा,पूजा भंडारी,अवंतिका यादव,प्रथु व के के गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं.

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे