अमृत फार्मेसी के जरिए पटना एम्स में मिलेगी रियायती दर पर दवा

0
33
- sponsored -

कैंसर और हृदय रोगों के इलाज पर रोगियों द्वारा किए जाने वाले खर्च को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एम्स दिल्ली में 2015 में उपचार के लिए सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने में लिए अमृत फार्मेसी की शुरूआत की थी । यह आम जनता को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने की एक केंद्रीय पहल है।एम्स पटना में अमृत फार्मेसी, 17 नवंबर 2017 से एम्स पटना के ओपीडी भवन के बाहर काम कर रही है। लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से एम्स पटना और अमृत फार्मेसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं हो पाए थे।
अब एम्स पटना और अमृत फार्मेसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद, यह सरकार को प्रतिबिंबित करेगा। एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि लाखों रोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए रोगी देखभाल की लागत को कम करने के लिए ये,भारत सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एम्स डायरेक्ट डॉक्टर जी के पाल के मुताबिक़ एमओयू के हिस्से के रूप में अब अमृत फार्मेसी चौबीसों घंटे (24×7) काम करेगी। वर्तमान में एम्स पटना परिसर में अमृत फार्मेसी का एक ही आउटलेट है जिसमें 8 काउंटर काम कर रहे हैं । अमृत फार्मेसी द्वारा दवा वितरण के लिये दो नये आउटलेट लगाये जा रहे हैं ।भविष्य में इससे एम्स पटना के भर्ती मरीजों के साथ आउटडोर रोगियों को भी लाभ मिलेगी, दवा देने के लिए 15 काउंटर होंगे। अमृत फार्मेसी में कैंसर, हृदय रोगों के अलावा सर्जिकल प्रत्यारोपण और स्टेंट के लिए दवाएँ अत्यधिक रियायती दरों पर मिलेगी । भर्ती मरीजों के साथ साथ ओपीडी में आए मरीजों को भी इसकी फायदे मिलेंगे। फार्मेसी कार्डियो-वैस्कुलर दवाओं और कार्डियक इम्प्लांट्स जैसी दवाएं बाहर की तुलना में 50 प्रतिशत तक सस्ते दामों पर उपल्ब्ध होंगे साथ ही प्रत्यारोपण सामग्री, जेनरिक दवाओं के साथ साथ ब्रांडेड दवा भी उपल्ब्ध होंगे। इस मौके पर एम्स पटना के डायरेक्टर डॉक्टर जी के पाल के साथ डीन रिसर्च डॉक्टर प्रेम, डीन एकेडमिक डॉक्टर उमेश भदानी, एडिशनल प्रोफेसर, मीडिया प्रभारी डॉक्टर श्रीकांत भारती, प्रोफेसर योगेश, एडिशनल प्रोफेसर कमलेश झा, फिजियोलॉजी विभाग, एडिशनल प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष, कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी,संजीव कुमार , एच एल एल लाइफ केयर से श्री संजय कुमार सीनियर मैनेजर , अमृत फार्मेसी , भी मौजूद थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे