अगर आपने मोबाइल नंबर अपने वाहन से रजिस्ट्रर्ड नहीं कराया है या रजिस्टर्ड कराए आपका मोबाइल नंबर पुराना है और उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं तो
अब बिना डीटीओ आॅफिस गए ही घर बैठे अपने वाहन का नंबर अपडेट कर सकेंगे। आम लोगों की सुविधा और आॅनलाइन सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कराने की सुविधा शुरू किया है।
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर वाहन मालिक अपना नंबर खुद ही आसानी से अपडेट करा सकते हैं। इससे वाहन संबंधित सभी सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी। इसके तहत फिटनेस, बीमा, प्रदूषण आदि खत्म होने के पहले ही संबंधित मोबाइल पर मैसेज कर वाहन मालिक को सूचित कर दिया जाएगा। साथ ही ई चालान की जानकारी में मिलेगी।दरअसल वाहन से मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं होने की वजह से वाहन मालिकों को वाहन से संबंधित किसी तरह का अपडेट नहीं मिल पाता है। साथ ही ई-चालान कट जाने की स्थिति में ई चालान का मैसेज भी नहीं मिल पाता है। कई ऐसे भी वाहन मालिक हैं जिनका मोबाइल नंबर पुराना हो चुका है और वह उपयोग में नहीं है।
आॅनलाइन ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट
– परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर लाॅग इन करें।
– इसके बाद वाहन संबंधित आॅनलाइन सेवाओं के लिए चयन करें।
– अदर स्टेट (दूसरे राज्यद्ध विकल्प पर क्लिक करें।
– अपने राज्य के चयन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर पर अपने वाहन का नंबर लिखें।
– मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक करें।
– वाहन इंजन नंबर और चेसिस नंबर लिखें ।
– मोबाइल नंबर डालें ।
– इसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
– ओटीपी को उसमें लिखें। इसके बाद नंबर अपडेट हो जाएगा।