पटना ग्रामीण
अनियंत्रित वाहन ने नाना नाती को कुचला, नाती की मौत, नाना की हालत नाजुक
एंकर
मोकामा थानाक्षेत्र के कोल साइडिंग के पास एक अनियंत्रित वाहन ने नाना नाती को कुचल दिया जिससे नाना हाथीदह थानाक्षेत्र के रामटोला निवासी भरत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये जबकी उनका नाती 18 वर्षीय प्रिंस कुमार की मौत हो गई। मृतक के मामा जय प्रकाश कुमार ने बताया कि दोनों चिकित्सा परामर्श हेतु रामटोला से मोकामा के लिये निकले थे कि कोल साइडिंग के पास अनियंत्रित वाहन ने दोनों को कुचल दिया और फरार हो गया।
मोकामा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिसम्मत करवाई करते हुये पोस्टमार्टम के लिये परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं सी ओ राम प्रवेश राम ने सरकारी योजना अनुसार मृतक और घायल को उचित मुआवजा देने की बात कही है।
घटना के बाद मृतक के घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं हाथीदह और मोकामा दोनो थाने की पुलिस पीड़ित के घर पर कानूनी करवाई में लगी रही।
(पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट)