सूरज शाह प्रोडक्शन के बैनर से निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। वायरल स्टार अंकुश राजा और सुपर हॉट काजल राघवानी स्टारर इस फ़िल्म का ट्रेलर मार्श मेलोडी भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ, जो अब तेजी से वायरल भी होने लगा है। फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ रोमांस और एक्शन से भरपूर फ़िल्म है, जिसका निर्देशन सूरज साह ने किया है। वही इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं।बात करें फ़िल्म के ट्रेलर की तो इसमें कहानी के अलग अलग मजेदार शेड्स नज़र आये हैं। ट्रेलर में काजल राघवानी की अदाकारी फिर से धमाल मचा रही है। अंकुश राजा के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आने वाली है। आपको याद होगा कि निर्देशक सूरज साह ने ही सुपर हिट फिल्म दीवानापन में काजल राघवानी की जोड़ी खेसारीलाल यादव के साथ लगाई थी, जिसके बाद दोनों को खूब सफलता मिली थी। अब सूरज साह ने ही काजल को अंकुश राजा के साथ लाया, जो ट्रेलर के हिसाब से बेहद सफल भी नज़र आ रही हैं। वहीं, वर्सटाइल एक्टर देव सिंह ने फ़िल्म को और भी मजेदार बना दिया है। बात करें फ़िल्म के गीत संगीत की, तो फ़िल्म का म्यूजिकल एपियरेंस इसे और भी खास बनाता है। ट्रेलर में फ़िल्म के बेहद प्यारे – प्यारे गाने नज़र आये। तो एक्शन भी भरपूर है। लेकिन सबसे खास फ़िल्म का क्लाइमेक्स है, जो आपको फ़िल्म देखने के लिए प्रेरित करता है।
अंकुश राजा और काजल राघवानी की रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ का ट्रेलर हुआ वायरल
- sponsored -
- sponsored -