– बेली रोड फ्लाईओवर पर ओवर स्पीडिंग पर कार्रवाई के लिए शनिवार से स्पीड गन और वाॅकी-टाॅकी से लैस तैनात रहेंगे ट्रैफिक पुलिस के जवान
– बाईपास, म्यूजियम, सगुना मोड़ और धनुकी मोड़-राजेंद्र नगर में हेलमेट,सीटबेल्ट और ओवर स्पीडिंग पर कार्रवाई के लिए चलेगा विशेष अभियान
– परिवहन सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने शहर में जाम से निजात और सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए राज्य परिवहन आयुक्त, डीएम, एसएसपी और ट्रैफिक एसपी के साथ आयुक्त कार्यालय में की बैठक
– हाल में हुई सड़क दुर्घटनाओं और जाम की समस्याओं से निजात पाने के लिए बिंदुबार कारणों की कि गई समीक्षा
– न्यू बाईपास, जेपी सेतु और अन्य जगहों पर जाम के कारणों को पता लगा कर उसे दूर
करने का दिया निर्देश
– बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न घटना स्थलों पर जाकर हाल में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने और जाम की वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए किए किया था साइट विजिट
…………………………….
शहर में वाहनों की ओवर स्पीडिंग पर लगाम लगाने के लिए अब स्पीड गन का सहारा लिया जाएगा। आॅन स्पाॅट स्पीड गन से वाहनों की रफ्तार का पता लगाया जाएगा और संबंधित वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार ने बताया कि बेली रोड ओवर ब्रिज और अन्य जगहों पर ओवर स्पीडिंग की शिकायत मिल रही है। ओवर स्पीडिंग की वजह आए दिन लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं। ओवर स्पीडिंग से होने वाली सड़क दुर्घटनों में कमी लाई जा सके इसके लिए शुरुआती दौर में बेली रोड फ्लाईओवर पर शनिवार से स्पीड गन से लैस ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की जाएगी।
परिवहन सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने शहर में जाम की समस्या से निजात और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी, जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मल्लिक, ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी और सड़क सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बैठक की। परिवहन सचिव ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया कि शहर में विभिन्न जगहों पर लगने वाले जाम के कारणों की पहचान कर उस पर अविलंब कार्रवाई करें। नो इंट्री में शहर के अंदर वाहनों का परिचालन न हो यह सुनिश्चित कराएं।
परिवहन सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त ने ट्रैफिक एसपी को कहा कि बेली रोड फ्लाईओवर पर ओवर स्पीडिंग चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए बेली रोड फ्लाईओवर के दोनों फ्लैंक पर स्पीड गन से लैस ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती करें। इसके साथ ही पुलिस हेडक्वार्टर और रुकनपुरा की ओर पुलिस बल की तैनाती करें। अगर कोई ओवर स्पीडिंग करते पकड़ा जाता है तो इसकी सूचना वाॅकी टाॅकी के जरिए फ्लाई ओवर के नीचे तैनात पुलिस को बताएं और आॅनस्पाॅट चलान काट कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ओवर स्पीडिंग से संबंधित साइनेज जगह-जगह लगवाएं
परिवहन सचिव ने कहा कि जेपी सेतु पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सेतु पर कार्यरत संबंधित इंचार्ज की जिम्मेदारी तय करें। सेतु के दोनों तरफ इंचार्ज की तैनाती रहे। जेपी सेतु स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर कार्यरत कर्मियों से जाम से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त करें और प्राॅपर इसकी माॅनिटरिंग करें। जाम किस कारण लगा है,कब लगा है,जाम का क्या कारण है,जाम हटाने का रिस्पांस टाइम क्या है आदि जानकारी पंजी में दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि जेपी सेतु पर जाम लगने की स्थिति में या कोई दुर्घटना होने की स्थिति ऐसी व्यवस्था रहे कि क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) अविलंब पहुंच कर जाम हटाने की कार्रवाई करे साथ ही सेतु पर ओवरटेकिंग करने से भी रोके। अगर कोई वाहन खराब हो गया है तो वाहन को हटाने के लिए तत्काल क्रेन की व्यवस्था उपलब्ध रहना चाहिए।
फ्लाई ओवरों पर लगेगी ओवर स्पीडिंग की लगाम, स्पीड गन से पकड़ में आएंगे तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले
- sponsored -
- sponsored -









